ट्रक की टक्कर से चालक की मौत, छह घायल
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेहराबांक गांव के पास रविवार की सुबह ट्रक और मिनी ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी.
दुमका. एनएच 114 ए में दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेहराबांक गांव के पास रविवार की सुबह ट्रक और मिनी ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में मिनी ट्रक के चालक 28 वर्षीय विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरे ट्रक का चालक सारठ निवासी शमशेर खां और मिनी ट्रक में सवार पांच मजदूर घायल हो गये. सभी घायलों का दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है. मरने वाला विक्रम सिंह सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चैनपुर का रहनेवाला था. वह देवघर में रहकर ट्रक चलाता था. बताया जाता है कि विक्रम देवघर से ट्रक में छड़ लादकर दुमका के लिए निकला था, उसे छड़ शिकारीपाड़ा के पत्ताबाड़ी में उतारना था. इसके लिए उसने दुधानी में कुरुवा गांव के मजदूर छोटू तूरी, विनोद तूरी, गणेश तूरी, जिया मिर्धा और धर्मा तुरी को बिठा लिया था. जैसे ही मिनी ट्रक बेहराबांक के पास पहुंचा, कोलकाता से मां काली ट्रांसपोर्ट नाम के ट्रक से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक के केबिन में बैठे चालक समेत सभी पांच मजदूर दब गये. दूसरे ट्रक का चालक भी फंस गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से मजदूरों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची. गैस कटर की मदद से केबिन काट कर चालक विक्रम को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इसमें धर्मा तूरी की हालत गंभीर बनी हुई थी. पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहन को बीच सड़क से हटाकर आवागमन चालू कराया. नशे की हालत में चला रहा था ट्रक कोलकाता ट्रक का चालक शमशेर खां देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के केचुआबाद का रहनेवाला है, जिस समय उसे अस्पताल लाया गया, वह नशे की हालत में था. उसका कहना था कि अचानक झपकी लेने की वजह से हादसा हो गया. वहीं मिनी ट्रक का मृत चालक विक्रम सिंह मूलरूप से सरैयाहाट के चैनपुर गांव का रहनेवाला था. वह देवघर निवासी का वाहन चलाता था. कभी कभार ही अपने घर आता था. पोस्टमार्टम के बाद दो बच्चे के पिता का शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
