11.80 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं डॉ लुइस मरांडी, बसंत सोरेन के पास 5.96 करोड़ की प्रॉपर्टी

दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए अब तक कई प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. इनमें दो उम्मीदवार, जिनके बीच मुख्य मुकाबला होगा, उनके नाम डॉ लुइस मरांडी और बसंत सोरेन हैं. भाजपा की लुइस मरांडी और झामुमो के बसंत सोरेन दोनों करोड़पति हैं. अब तक जिन लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, उनमें सबसे धनवान डॉ लुइस मरांडी ही हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2020 5:09 PM

दुमका : दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए अब तक कई प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. इनमें दो उम्मीदवार, जिनके बीच मुख्य मुकाबला होगा, उनके नाम डॉ लुइस मरांडी और बसंत सोरेन हैं. भाजपा की लुइस मरांडी और झामुमो के बसंत सोरेन दोनों करोड़पति हैं. अब तक जिन लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, उनमें सबसे धनवान डॉ लुइस मरांडी ही हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी 11.80 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. उनकी संपत्ति साल भर में 2.74 करोड़ रुपये बढ़ गयी है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जो हलफनामा उन्होंने दाखिल किया था, उसमें उनकी संपत्ति 9 करोड़ 6 लाख 39 हजार रुपये थी, जो अब बढ़कर लगभग 11 करोड़ 80 लाख रुपये हो गयी है.

एमए पीएचडी की डिग्री रखने वालीं डॉ लुइस मरांडी (55) के पास चल संपत्ति के तौर पर खुद के नाम पर 8 करोड़ 59 लाख 35 हजार 543 रुपये, पति के नाम पर 64 लाख 10 हजार 419 रुपये, पुत्र के नाम पर 20.84 लाख व 46.48 लाख रुपये की संपत्ति है.

Also Read: बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने किया नामांकन, कहा- पिता के 30 वर्षों के विकास कार्य को आगे बढ़ाना प्राथमिकता

अचल संपत्ति के नाम पर खुद की 1.61 करोड़ रुपये के लगभग की, पति के नाम पर 29.44 लाख रुपये की संपत्ति है. उन्होंने एसबीआइ सरसडंगाल से 91.76 लाख रुपये का ऋण ले रखा है. उनके पति बी किस्कू ने भी 2.61 लाख रुपये का ऋण लिया है. बेटे के नाम पर भी 28 लाख रुपये का ऋण है.

10वीं पास बसंत की संपति लगभग 5.96 करोड़

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के पुत्र बसंत सोरेन ने जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसके मुताबिक वे 10वीं पास हैं. 41 वर्षीय बसंत सोरेन बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-05 ए, हाउस नंबर 3030 में रहते हैं. उनके नाम पर 1 करोड़ 51 लाख 23 हजार 306 रुपये की चल और 3 करोड़ 26 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी हेमलता सोरेन भी करोड़पति हैं. हेमलता के पास 65 लाख 48 हजार 459 रुपये की चल व 54 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.

Also Read: बेरमो में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल ने किया नामांकन, हेमंत सोरेन पर बरसे एनडीए के नेता

बसंत सोरेन के नाम पर लगभग 2.51 करोड़ रुपये का कर्ज है. पत्नी की भी 1 लाख 34 हजार रुपये की देनदारी है. बसंत सोरेन ने अपनी और अपनी पत्नी की आमदनी का स्रोत व्यवसाय व अन्य बताया है. बसंत सोरेन के पास नकद 19 लाख 23 हजार 570 रुपये हैं, जबकि पत्नी के पास 16 लाख 26 हजार 673 रुपये हैं. बसंत के पास दो बैंक खाते में 11 लाख 87 हजार 124 रुपये हैं, जबकि पत्नी के एक बैंक खाते में 2 लाख 23 हजार 12 रुपये हैं.

एमए पास सोशल वर्कर हैं दुलड़ मरांडी

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करने वालीं दुलड़ मरांडी दिग्घी की रहनेवाली हैं. समाज सेवा करती हैं. उन्होंने एपीआइ अर्थात आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया नामक पार्टी के टिकट पर नामांकन किया है. 25 साल की हैं. उनके पास संपत्ति के नाम पर 25 हजार रुपये नकद और 10 हजार रुपये का अन्य निवेश है. 1,000 रुपये के नेकलेस व 500 रुपये की चूड़ियां हैं. उनके खिलाफ एक भी केस दर्ज नहीं है.

दो कांडों में सजा काट चुके हैं बाबूधन मुर्मू

सिदपहाड़ी-छैलापाथर के रहने वाले बाबूधन मुर्मू ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है. 56 वर्षीय बाबूधन दो कांडों में सजा भी काट चुके हैं. एक में उन्हें दो साल पांच माह और दूसरे में दो साल की सजा हुई थी. उनके पास खुद की चल संपत्ति 22,521 रुपये, पत्नी के पास 38,268 रुपये, बच्चों के पास 1,000 रुपये व 25,450 रुपये हैं, जबकि खुद के नाम पर दस लाख व पत्नी के नाम पर 15 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. खुद को उन्होंने सातवीं कक्षा पास बताया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version