रंग-बिरंगी पतंगों से सजा आसमान, काइट फेस्टिवल बना आकर्षण का केंद्र

तातलोई पर्यटन स्थल की प्राकृतिक सुंदरता और सृष्टि पार्क की हरियाली ने कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगा दिए.

By BINAY KUMAR | January 14, 2026 11:12 PM

दुमका/जामा. जामा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तातलोई एवं दुमका शहर से सटे सृष्टि पार्क कुरूवा में बुधवार को आयोजित काइट फेस्टिवल उत्साह, उमंग और रंगों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. खुले आसमान में लहराती रंग-बिरंगी पतंगों ने न केवल बच्चों बल्कि युवाओं और बुजुर्गों को भी खासा आकर्षित किया. स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आए पर्यटकों के लिए यह आयोजन यादगार बन गया. कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों की मासूम खुशी, युवाओं की प्रतिस्पर्धात्मक पतंगबाज़ी और वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता ने आयोजन को खास बना दिया. तातलोई पर्यटन स्थल की प्राकृतिक सुंदरता और सृष्टि पार्क की हरियाली ने कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगा दिए. इस अवसर पर जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने बताया कि काइट फेस्टिवल का उद्देश्य पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देना और समुदाय को एक सूत्र में बांधना है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सहयोग से कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों और दर्शकों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे एक यादगार अनुभव बताया तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की. प्रतिभागियों ने कहा कि यह काइट फेस्टिवल 2026 न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से भी एक सफल पहल साबित हुआ है. ऐसी पहल निरंतर जारी रहनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है