दुमका में हादसा : ट्रक के साथ टक्कर में बस पलटी, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल
छह वर्षीय बालक समेत कुछ घायलों की हालत गंभीर, एक रेफर. पुलिस ने राहत-बचाव कर यातायात बहाल कराया.
दुमका. दुमका में बुधवार को एनएच-114ए पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चौक के समीप रामपुरहाट से दुमका आ रही कृष्णा-रजत यात्री बस और एक ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क पर पलट गयी और उसमें सवार यात्री अंदर ही फंस गये. इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. छह वर्षीय वरुण कुमार के हाथ, सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आयी हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा घायलों में रवि मरांडी, गुलाबी देवी, राना भारती, अभयकांत बास्की, सतन सोरेन, विजेता कुमारी, सविता देवी, रेशमा खातून, गुलाबी देवी, मंजू हेंब्रम, इमैनुवेल हेंब्रम, जॉहन सोरेन, सुमित्रा कुमारी, प्रियंका, हेमंती देवी एवं रितिका कुमारी शामिल हैं. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस इंस्पेक्टर लॉरेंसिया केरकेट्टा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. पुलिस ने राहत-बचाव कार्य कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और आवागमन बहाल कराया. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
