एसआईआर प्रक्रिया को गंभीरता से लें कार्यकर्ता : विधायक

विधायक प्रदीप यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि एसआईआर प्रक्रिया को सभी कार्यकर्ता पूरी गंभीरता से लें.

By BINAY KUMAR | January 14, 2026 11:10 PM

सरैयाहाट. प्रखंड के कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता अशोक यादव ने की. बैठक में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. विधायक प्रदीप यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया को सभी कार्यकर्ता पूरी गंभीरता से लें. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में संशोधन का कार्य आगे भी जारी रहेगा, जिसको लेकर पार्टी स्तर पर सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि बीएलए-2 को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे मतदाता सूची की शुद्धता बनाए रखने में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त बीएलओ के साथ सक्रिय भागीदारी निभा सकें. बीएलए अपने-अपने बूथों के पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ को सहयोग करेंगे और मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करेंगे. विधायक ने कहा कि एसआईआर के दौरान मतदाताओं की निगरानी और संरक्षण में बीएलए-2 की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही बैठक में पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में बिनोद यादव, विजय तिवारी, पुरुषोत्तम सिंह, मतीन अंसारी, दीपक कुमार, बसंती मुर्मू, दीपनारायण मंडल, प्रदीप मंडल, चुन्ना मंडल, सुभाष यादव, गुंजन कुमार, पलटू, संजय यादव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है