डॉ अमरनाथ ने झारखंड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड को पुस्तक भेंट की

डॉअमरनाथ ने बायोडाइवर्सिटी बोर्ड की चेयरमैन को पुस्तक भेंट की.

By ANAND JASWAL | July 26, 2025 7:36 PM

दुमका. एएन कॉलेज दुमका में वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक, इको क्लब के कोऑर्डिनेटर तथा झारखंड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के सदस्य डॉ अमरनाथ सिंह ने बोर्ड की चेयरमैन शैलजा सिंह को अपनी हाल ही में संपादित पुस्तक “इथेनोबॉटनी: प्रेजेंट सीनारियो एंड फ्यूचर प्रोस्पेक्ट्स ” की एक प्रति सम्मान स्वरूप भेंट की. डॉ सिंह ने इस अवसर पर कॉलेज के इको क्लब के स्वयंसेवकों द्वारा संताल परगना के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जैव विविधता संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी चेयरमैन से साझा की. इस दौरान बोर्ड की चेयरमैन ने कॉलेज के ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को बायोडाइवर्सिटी कंजर्वेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम में मौका देने का आश्वासन दिया. डॉ सिंह ने चेयरमैन को बताया कि इको क्लब द्वारा आसपास के आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसके साथ-साथ पौधा, पाठ्य सामग्री, कम्बल आदि का वितरण किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है