जिला परिवहन पदाधिकारी ने लिया छठ घाटों का जायजा
दुमका जिला प्रशासन भी अपने स्तर से छठ पूजा की तैयारियों का जायजा ले रही है.
दुमका नगर. दीपावली की समाप्ति के बाद अब लोग आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी में जुटने लगे है. लोग अपने स्तर से तैयारी भी कर रहे हैं. इसके अलावा दुमका शहर में मौजूद छठ घाटों की भी सफाई होने लगी है. सभी छठ पूजा समिति अपने स्तर से भी तैयारी में जुट चुकी है. दुमका जिला प्रशासन भी अपने स्तर से छठ पूजा की तैयारियों का जायजा ले रही है. इससे जुड़े कई दिशा-निर्देश भी दे रही है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने मंगलवार को दुमका में मौजूद विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. समितियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. उन्होंने समितियों द्वारा बनायी गयी ट्रैफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया. गाड़ियों की पार्किंग की भी व्यवस्था की भी जानकारी ली. निर्देश दिया कि पार्किंग की सही व्यवस्था हो. ताकि छठ घाट में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को रेशानी न हो. उन्होंने खुंटाबांध, पोखरा चौक स्थित बड़ाबांध, रसिकपुर बड़ा बांध, दुधानी बड़ाबांध समेत अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावा सीओ अमर कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी शीतांषु खालखो, सिटी मैनेजर सुमित कुमार के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
