दुमका में जिला क्रिकेट संघ का चुनाव हुआ संपन्न
जेएससीए सब कमेटी के अध्यक्ष पीएन सिंह, गोड्डा जिला से आये पर्यवेक्षक गोड्डा जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार के पर्यवेक्षण में चुनाव प्रभारी और पूर्व क्रिकेटर विद्यापति झा की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई.
भास्कर अजीत सिंह बने अध्यक्ष, सचिव के पद पर कुणाल झा निर्विरोध निर्वाचित संवाददाता, दुमका लंबे समय से उठ रही मांग के बाद अंतत: रविवार को गहमागहमी के बीच जिला क्रिकेट संघ का चुनाव एटीम क्रिकेट ग्राउंड में संपन्न हो गया. जेएससीए सब कमेटी के अध्यक्ष पीएन सिंह, गोड्डा जिला से आये पर्यवेक्षक गोड्डा जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार के पर्यवेक्षण में चुनाव प्रभारी और पूर्व क्रिकेटर विद्यापति झा की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई. सत्र 2025-29 के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भास्कर अजीत सिंह ने संजय तिवारी को 18 के मुकाबले आठ वोट से, उपाध्यक्ष पद के लिए रोहित कुमार तिवारी ने कड़े मुकाबले में उमेश राउत को 16 के मुकाबले 10 वोट से, सह सचिव पद के लिए विश्वजीत चटर्जी ने श्री कुमार पाल को एकतरफा 06 के मुकाबले 20 वोट से एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए ललित पाठक ने अपने प्रतिद्वंदी सुरेश मोदी को 17 के मुकाबले नौ वोटों से शिकस्त दी. निर्वाचन के पूर्व सचिव पद के लिए विनय कुमार ने नामांकन वापस लेने के कारण शावर्ण मनोज कुणाल उर्फ कुणाल झा एवं सहायक सचिव के पद के लिए किसी अन्य उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल न करने के कारण दिवाकर शर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. बता दें कि निर्वाचन के पूर्व जेएससीए सब कमेटी के अध्यक्ष पीएन सिंह ने निर्वाचन में भाग ले रहे प्रत्याशियों, संघ के सदस्यों के साथ विभिन्न प्रक्रिया, निर्वाचन पदाधिकारी की नियुक्ति आदि पर विचार करते हुए आम सहमति से निर्वाचन के विभिन्न कार्यक्रमों को घोषित किया गया था. नवचयनित संघ के पदाधिकारियों को जिला खेलकूद संघ के पदाधिकारियों, खेलप्रेमियों ने बधाई दी. नके नेतृत्व में दुमका में क्रिकेट के विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद जतायी. मौके पर केएन सिंह, डॉ तुषार ज्योति, शिबू चक्रवर्ती आदि मौजूद थे. जीत के बाद अध्यक्ष भास्कर अजीत सिंह ने सबों को साथ मिलकर क्रिकेट की बेहतरी के लिए सोचने और साथ आने का आह्वान किया है. सचिव कुणाल झा ने कहा कि वे दुमका जिला में क्रिकेट को और बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे. आनेवाले दिनों में कई बड़ी खेलों का भी आयोजन कराया जायेगा. जिले के खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. कहा कि उनका प्रयास जिले के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और कराने की भी होगी. चहेते के पक्ष में बनाया माहौल बनाने का लगा आरोप दुमका जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा है. चुनाव में नामांकन करनेवाले अध्यक्ष पद के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार समेत कुछ अन्य ने चुनावी प्रक्रिया के बीच बयान जारी कर चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत कर जांच की मांग की है. इस धड़े का आराेप है कि संघ के उप समिति के अध्यक्ष पीएन सिंह ने 5 नवंबर को चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी देने के दौरान बताया था कि जो भी वोटर हैं. वह सभी चुनाव में भाग ले सकते हैं. इसके बाद अपने चहेते के पक्ष में माहौल बनाकर रात के करीब 9:00 बजे रात उनसे लिखित आवेदन लेने के बाद दूसरे को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया. इसके विरोध में इस खेमे से उपसचिव, कोषाध्यक्ष और सहायक सचिव के पद पर भी सामूहिक रूप से चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया. मांग है कि कि चुनावी प्रक्रिया की जांच कराकर पीएन सिंह पर कार्रवाई की जाये. कहा कि श्री सिंह पहले भी विवादों में रहे हैं, ऐसे में विवादित व्यक्ति को दुमका का पर्यवेक्षक बनाकर भेजना समझ से परे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
