गायिका रेनु खवाड़े के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
बाबा बासुकिनाथ की पावन नगरी में देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बाबा बासुकिनाथ की पावन नगरी में देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें देवघर से आयीं टी-सीरीज की गायिका रेनु खवाड़े ने भक्ति गीत की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. भोलेनाथ को दिल से पुकारा है, बाबा के दर पे देर है, अंधेर नहीं है, ऐसा दरबार इस कलयुग में कहां मिलता है, हर जन्म में भोलेनाथ तेरा साथ चाहिए. गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा ””सत्य ही शिव है, सत्यम शिवम सुंदरम, मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा जैसे कई अन्य गीत गाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया. इसके अलावा महिषासुर मर्दिनी माता भगवती संगीतमय नाट्य मंचन कलाकारों ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में देवघर से आये कई कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया. मंदिर परिसर में भक्ति संगीत पर भक्तों ने खूब आनंद उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
