बॉटम : आठ लाख खर्च के बाद भी ग्रामीणों को साफ पानी नसीब नहीं

शिकारीपाड़ा प्रखंड की सीमानीजोर पंचायत के पथराकाटा में पीएचइडी से लगी सोलर जलमीनार से से जलापूर्ति ठप है.

By ANAND JASWAL | October 26, 2025 7:06 PM

पथराकाटा में सोलर जलमीनार व चापानल खराब, मरम्मत की पहल नहीं

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा

शिकारीपाड़ा प्रखंड की सीमानीजोर पंचायत के पथराकाटा में पीएचइडी से लगी सोलर जलमीनार से से जलापूर्ति ठप है. साथ ही गांव के अधिकांश चापानल खराब है. पेयजल की व्यवस्था करने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 2018-19 में करीब 8 लाख की लागत से सोलर जल मीनार बनायी गयी थी. ग्रामीणों के अनुसार करीब एक वर्ष से टंकी से जलापूर्ति बंद है. रखरखाव के अभाव में टंकी में लगे सोलर प्लेट भी टूट कर गिर गये हैं. गांव में स्थित तीन चापानल खराब हैं. गांव के बाहर स्थित एक चापानल आंशिक रूप से चालू व सड़क टोला में एक चापानल चालू है. राय टोला व आदिवासी टोला के ग्रामीणों को पेयजल की व्यवस्था गांव के बाहर बहियार स्थित कुएं से करना पड़ता है.

क्या कहते हैं ग्रामीण

सोलर संचालित मिनी जलमीनार से जलापूर्ति एक वर्ष से अधिक समय से बंद है. जल्द टंकी से जलापूर्ति चालू कराने की पहल हो. ताकि पेजयल की व्यवस्था करने में सहूलियत हो.

सोनी रानीगांव के बाहर बहियार स्थित कुएं से पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है. गांव के मिनी जलमीनार व खराब पड़ी चापानलों की जल्द मरम्मत की पहल हो. ताकि संकट दूर हो सके.

अर्जुन टुडूगांव के अधिकांश चापानल खराब होने से पेयजल की व्यवस्था करने में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. जल्द बंद पड़े मिनी जलमीनार व खराब चापानलों की मरम्मत हो.

– लुखीराम टुडूसोलर ऊर्जा से संचालित बंद टंकी को चालू करवाने के लिए विभाग में ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की गयी है. ठीक करवाने के आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई है.

– लालदेव राय

कोट

पथराकाटा के सोलर संचालित जल मीनार के मोटर, सर्किट आदि के कारण जलापूर्ति बंद है. प्राक्कलन बनाकर विभाग को दिया गया है. आवंटन मिलते ही जलमीनार की खराबी को दूर कर जलापूर्ति चालू करवा दी जायेगी. पथराकाटा के बनने लायक खराब चापानलों को एक सप्ताह में ठीक करवा दिया जायेगा.

– सोनू कुमार, जेइ, पीएचइडी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है