योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचायें : डीसी
उपायुक्त ने कहा कि जिले में संचालित सभी कल्याणकारी परियोजनाओं का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है.
उपायुक्त ने की कल्याण विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा संवाददाता, दुमका दुमका में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की अद्यतन समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक की. शुरुआत में उपायुक्त ने कहा कि जिले में संचालित सभी कल्याणकारी परियोजनाओं का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध तरीके से हो, ताकि लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंच सके. बैठक में कल्याण आवासीय विद्यालयों, छात्रावासों, कौशल प्रशिक्षण केंद्रों और स्वास्थ्य संस्थानों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. उपायुक्त ने आवासीय विद्यालयों में चल रहे मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की और कड़हरबिल विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण, प्रयोगशाला विकास तथा सीसीटीवी अधिष्ठापन कार्य को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. जिले में संचालित 15 कल्याण आवासीय विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति और छात्रावास प्रबंधन को मजबूत करने पर बल दिया गया. स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के क्रम में काठीकुंड और गांदो स्थित ग्रामीण कल्याण अस्पतालों के उन्नयन की जरूरतों पर चर्चा की गयी. छात्रवृत्ति भुगतान, साइकिल वितरण, एफआरए–सीएफआर तथा कल्याण गुरुकुल में कौशल प्रशिक्षण की प्रगति पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि सभी योजनाएं तय समय सीमा में पूर्ण हों, ताकि जिले के विद्यार्थियों और आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
