मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को डीसी ने किया रवाना
वैन में एक एमबीबीएस डॉक्टर, एक नर्स एवं एक एएनएम हर समय मौजूद रहेंगे. यह वैन एक छोटे अस्पताल की तरह कार्य करेगी,
सभी प्रखंडों में पहुंचेगी, ग्रामीणों की होगी स्वास्थ्य जांच संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कहा कि जिले के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को अब प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. उपायुक्त ने बताया कि जिले में जल्द ही 10 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जायेगी, जिनमें से आज पहली वैन का शुभारंभ किया गया है. प्रत्येक वैन को एक-एक ब्लॉक में टैग किया जायेगा. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट उन क्षेत्रों में भेजी जायेगी, जहां लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई होती है. वैन में एक एमबीबीएस डॉक्टर, एक नर्स एवं एक एएनएम हर समय मौजूद रहेंगे. यह वैन एक छोटे अस्पताल की तरह कार्य करेगी, जिसमें प्राथमिक उपचार, दवाइयां और आवश्यक जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. उपायुक्त ने कहा कि इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आम लोगों तक सुनिश्चित होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
