डालडा ब्रदर्स ने एफसी कड़बिंधा को हराकर जीता खिताब

पथरिया पंचायत में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

By RAKESH KUMAR | September 22, 2025 11:17 PM

रामगढ़. प्रखंड की पथरिया पंचायत में दो डायमंड कंचन युवा क्लब, पथरिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. लीग मैचों के बाद फाइनल मुकाबला डालडा ब्रदर्स ककनी-जवारी और एफसी दुकान कड़बिंधा टीम के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रही. पेनल्टी शूटआउट में डालडा ब्रदर्स ककनी-जवारी ने 5-4 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. विधायक डॉ लुइस मरांडी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. उनके साथ विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल और प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू थे. विजेता टीम को 50,000 रुपये, उपविजेता को 35,000 रुपये और तीसरे व चौथे स्थान प्राप्त टीमों को 11,000-11,000 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए. विधायक ने ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा को बढ़ावा देने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक लाने की प्रतिबद्धता जतायी. मौके पर जेएमएम नेता अशोक मंडल, मर्शिला मरांडी, लीलमुनी हेंब्रम, मदन मंडल, रिंकू मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है