स्काॅर्पियो के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत

युवक थाना क्षेत्र के बेहराबांक गांव निवासी वीरेंद्र रजक 36, पिता भुनेश्वर रजक है. जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सदर प्रखंड के कुरुवा कोयला डंपिंग यार्ड में किसी अधिकारी का निजी वाहन चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

By ANAND JASWAL | December 9, 2025 7:43 PM

रफ्तार का कहर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कुरुवा गांव के पास हुई घटना आक्रोशित लोगों ने एनएच 114 ए को किया घंटों जाम, लगी लंबी कतारें कोयला डंपिंग यार्ड में निजी वाहन चलाने का काम करता था वीरेंद्र रजक प्रतिनिधि,दुमका दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर एनएच 114 ए में जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव के पास अज्ञात स्काॅर्पियों की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार अहले सुबह की है. युवक थाना क्षेत्र के बेहराबांक गांव निवासी वीरेंद्र रजक 36, पिता भुनेश्वर रजक है. जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सदर प्रखंड के कुरुवा कोयला डंपिंग यार्ड में किसी अधिकारी का निजी वाहन चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था. हर रोज की तरह करीब 3 बजे काम से छुट्टी होने होने के बाद साइकिल से अपने गांव बेहराबांक जा रहा था. इसी दौरान कुरुवा के पास अज्ञात स्काॅर्पियों की चपेट में आने से मौत हो गई. वीरेंद्र अपने पीछे दो बेटे, दो बेटियां एवं पत्नी छोड़ गया. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी व प्रखंड प्रशासन के पहुंचने और लोगों के समझाने-बुझाने पर करीब पांच घंटे बाद जाम हटवाया. इसके बाद यातायात पुनः बहाल हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है