सालजोरा बंदरी से पुलिस ने साइबर ठग को भेजा जेल

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. इस दौरान कई युवक पुलिस को देखकर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया.

By ANAND JASWAL | October 31, 2025 7:09 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट पुलिस ने सालजोरा बंदरी गांव से साइबर अपराधी सचिन मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सर्किल इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान ने थाना परिसर में प्रेस वार्ता की. थाना प्रभारी राजेंद्र यादव को दुमका पुलिस अधीक्षक की तकनीकी शाखा से ‘प्रतिबिंब ऐप’ के माध्यम से सूचना मिली थी कि सालजोरा बंदरी संताली टोला के पीछे साइबर ठगी का अड्डा चल रहा है. सूचना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. इस दौरान कई युवक पुलिस को देखकर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बांका जिला अंतर्गत बंधुआकुरा थाना क्षेत्र के बगीचा निवासी सचिन मंडल उर्फ कपिल मंडल (29 ) के रूप में हुई. मौके से दो मोबाइल उसके पास से और 10 अन्य मोबाइल घटनास्थल से जब्त किया गया. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वे लोग बैंक कर्मी, लोन अधिकारी, क्रेडिट कार्ड अफसर या सरकारी अधिकारी बनकर विभिन्न योजनाओं के नाम पर लोगों को फर्जी लिंक भेजकर उनके मोबाइल हैक करते थे. इसके बाद उनके बैंक खातों से ऑनलाइन पैसे निकाल लिए जाते थे. ठगी का पैसा अमेजन पे जैसे प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग के लिए उपयोग किया जाता था, जबकि कमीशन के तौर पर 30 प्रतिशत रकम परिचितों के खातों में ट्रांसफर की जाती थी. छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, एसआइ जयप्रकाश दास, विकेश मेहरा, इमाम खां, एएसआइ वीरेंद्र कुमार, संजय सिंह और हवलदार उमाशंकर कुमार शामिल थे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 160/25 दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है