लीड : साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती, लालच में पड़ कर ओटीपी शेयर करने पर खाली हो जायेगा अकाउंट

प्रभात खबर ने इंटर कॉलेज शिकारीपाड़ा में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

By ANAND JASWAL | November 10, 2025 7:04 PM

सुझाव. इंटर कॉलेज में साइबर जागरुकता कार्यक्रम में बोले थाना प्रभारी

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा

तेजी से बढ़ते तकनीकी विकास के साथ साइबर अपराध देश की गंभीर चुनौती बन गया है. अपराधी अब इंटरनेट और एआइ तकनीक का दुरुपयोग कर आर्थिक धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, डीप फेक वीडियो, चाइल्ड पोर्नोग्राफी और डिजिटल ठगी जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. इसी विषय पर सोमवार को प्रभात खबर ने इंटर कॉलेज शिकारीपाड़ा में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा, जेआरजीबी बैंक के प्रबंधक दीपक कुमार रूज, प्रभारी प्राचार्य लूसी शुक्ला, विमल मरांडी, मुकेश यादव, पवन कुमार मिश्रा, बुदिनाथ हांसदा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. थाना प्रभारी ने साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों, उनके तरीकों और उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ओटीपी, एटीएम पिन, या नेट बैंकिंग पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें, क्योंकि कोई भी बैंक या सरकारी एजेंसी ऐसी जानकारी नहीं मांगती. उन्होंने बताया कि संदिग्ध कॉल या लिंक पर क्लिक न करें और अज्ञात एप डाउनलोड करने से पहले उसकी सत्यता जांच लें. यदि कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाए तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करें. उन्होंने महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा की शिकायत और सड़क सुरक्षा के नियमों पर भी प्रकाश डाला. छात्र-छात्राओं ने डीप फेक वीडियो, डिजिटल अरेस्ट आदि विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका थाना प्रभारी ने विस्तार से उत्तर दिया.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

साइबर अपराध आज की गंभीर समस्या बन गयी है. इससे बचाव के लिए सतर्कता और जागरुकता बेहद जरूरी है. हम अक्सर लोभ या भय में आकर अपराधियों के जाल में फंस जाते हैं. बैंक कभी फोन पर पिन या पासवर्ड नहीं मांगता. लॉटरी या स्क्रैच कार्ड के लालच में न पड़ें. पिन समय-समय पर बदलें और लेनदेन के दौरान सतर्क रहें.

दीपक कुमार रूज, शाखा प्रबंधक, जेआरजीबी साइबर अपराध आधुनिक युग की एक गंभीर चुनौती है. प्रभात खबर का साइबर अपराध पर जागरूकता अभियान सराहनीय कदम है. अपराधी इंटरनेट के माध्यम से ठगी के नए-नए तरीके अपनाते हैं. लालच और डर में आकर लोग ठगे जाते हैं. पासवर्ड साझा न करें और समय-समय पर पिन बदलें. सतर्कता ही साइबर अपराध से बचने का उपाय है.

लुसी शुक्ला, प्रभारी प्राचार्य, इंटर कॉलेज

आधुनिक विश्व में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. इंटरनेट के माध्यम से अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. हमारे फोन स्मार्ट हैं, पर हम अब भी सतर्क नहीं हो पा रहे. लोभ और डर से बचना ही सुरक्षा का मार्ग है. एटीएम पिन बदलते रहें, कॉमन वाईफाई से बचें और निजी जानकारी साझा न करें. दूसरों को जागरूक करें.

विमल मरांडी, शिक्षक, इंटर कॉलेज प्रभात खबर हमेशा ज्वलंत मुद्दे उठाता रहा है. साइबर अपराध पर जागरुकता कार्यक्रम एक सफल प्रयास है. आज मोबाइल से हम पूरी दुनिया की जानकारी रखते हैं, फिर भी ठगी के शिकार बनते हैं. अनजान कॉल व लिंक से बचें, पासवर्ड साझा न करें. सतर्क रहकर ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है. बदलते समय में जागरूकता बेहद जरूरी है.

मुकेश यादव, शिक्षक, इंटर कॉलेज

क्या कहते हैं छात्र-छात्राएं

प्रभात खबर की साइबर जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है. किसी अपरिचित का वीडियो कॉल या कॉल को नजरअंदाज करना है तथा किसी से एटीएम का पिन नबंर शेयर नहीं करना चाहिए.

संध्या कुमारीसाइबर ठग हमेशा लोगों को फंसाने के चक्कर में लगा रहता है. साइबर ठगी से बचने के लिए हमें जागरूक होकर सावधानी बरतना चाहिए. ओटीपी आदि किसी से शेयर नहीं करना चाहिए. अच्छी जानकारी सबको मिली है.

रेणुका हांसदाजानकारी के अभाव में लोग प्रतिदिन साइबर ठगी के शिकार होते रहते हैं. साइबर अपराध के प्रति जागरुकता के लिए प्रभात खबर की संवाद परिचर्चा प्रशंसनीय प्रयास है. इससे बहुत कुछ नयी जानकारी मिल पायी है.

अलमेरी हांसदा

फोन व मैसेज को सोच समझकर उपयोग करना चाहिए. किसी लोभ या भय में नही पड़ कर नही करना चाहिए. अनजान लिंक को क्लिक नहीं करना चाहिए, वरना ये साइबर अपराधी बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं.

अमृता कुमारीप्रभात खबर की जागरुकता कार्यक्रम साइबर ठगी से बचने की दिशा मे महत्वपूर्ण प्रयास है. कार्यक्रम में जानकारी मिली कि डिजिटल अरेस्ट नही होता है तथा पिन नबंर हमेशा बदलते रहना चाहिए. जागरूक बनना चाहिए.

सुमिता कुमारी

साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है. इस साइबर जागरुकता कार्यक्रम से हम युवाओं को बहुत कुछ नया सीखने को मिला है. अपने परिजन व आस पास के लोगों को जागरूक कर सकेंगे.

अब्दुल मजीदलोगों को साइबर अपराधियों के कुचक्र से बचने के लिए सावधानी बरतें हुए लोभ व भय से बचना चाहिए. साथ ही किसी के साथ फ्रॉड होने पर शीघ्रता से थाना में इसकी शिकायत करना चाहिए. दूसरों को जागरूक करेंगे.

रीना कुमारीप्रभात खबर की साइबर जागरुकता कार्यक्रम काफी सराहनीय प्रयास है. इस कार्यक्रम से ओटीपी व एटीएम पिन नबंर आदि किसी से शेयर नहीं तथा एटीएम पिन नबंर बदलते रहने की जानकारी मिली. अच्छी जानकारी मिली.

पूजा सोरेन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है