हथियार के बल पर अपराधियों ने की पांच लाख की डकैती
जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना सीएचसी के पास गरडी में वारदात
तीन घरों के ताला तोड़ने का किया प्रयास, छानबीन में जुटी पुलिस बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना सीएचसी के पास गरडी में अज्ञात डकैतों ने लाखों की संपत्ति की लूटपाट की. अपराधियों ने अमर शर्मा, प्रदीप मुर्मू और वकील मंडल के घर में प्रवेश करने के प्रयास किया. गेट का ताला तोड़ कर अंदर गये, लेकिन डकैती केवल वकील मंडल के घर में ही हुई. पीड़िता मालती देवी और उनके पति वकील मंडल ने बताया कि करीब एक बजे रात्रि घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर और पीछे से छत पर चढ़कर करीब सात अज्ञात अपराधी घर में दाखिल हुए. सभी अपराधी नकाब पहने और अर्दनग्न थे. स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे. वे हथियार से लैस थे. सबसे पहले उनके बड़े बेटे नीरज कुमार मंडल को पकड़ कर लोहे की रॉड से मारपीट की. सभी को डराकर घर के कमरे में बंद कर दिया गया. अपराधियों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, दो बड़े टीवी और बड़ी मात्रा में नकदी सहित करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. पीड़िता मालती देवी ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. अपराधी गाड़ी से घटना को अंजाम देने आये थे. सबसे पहले उन्होंने घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा और सीसीटीवी डीवीआर भी अपने साथ ले गये. वहीं, अन्य दो घरों में केवल गेट के ताले तोड़े गये, लेकिन वहां रखी कोई संपत्ति नहीं छुई गयी. पुलिस घर में हुई डकैती की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
