पेसा कानून लागू करने को लेकर भाकपा-माले ने दिया धरना

धरना के माध्यम से जिला एवं राज्य की प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त को 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.

By RAKESH KUMAR | September 23, 2025 11:59 PM

दुमका. भाकपा माले के दुमका जिला कमेटी के बैनर तले मंगलवार को पुराना समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. अध्यक्षता सुभाषचंद्र मंडल ने की. संचालन भुण्डा बास्की ने किया. धरना के माध्यम से जिला एवं राज्य की प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त को 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मुख्य मांगों में पेसा कानून 1996 को तत्काल लागू करने, गोड्डा के सूर्या हांसदा के कथित फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच, रिक्त पदों पर बहाली, महिलाओं के विरुद्ध अपराध पर रोक, आरक्षण आधारित रोजगार, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई, माइक्रो फाइनेंस कर्ज माफी, बिजली निजीकरण पर रोक और 3000 रुपये मासिक पेंशन जैसी मांगें शामिल थीं. भुण्डा बास्की और शहनवाज हुसैन ने हेमंत सरकार पर पेसा लागू करने में देरी पर नाराजगी जतायी. कहा कि ग्राम सभाओं को अधिकार देने में टालमटोल आदिवासी हितों के खिलाफ है और इससे भाजपा को राजनीतिक फायदा मिल रहा है. धरना के जरिये जो मांगे उठायी गयी, उनमें माइक्रो फाइनेंस से मिले कर्ज माफ करने, स्मार्ट मीटर योजना और बिजली निजीकरण रोक लगाने, भूमि बैंक नीति रद्द कराने, लैंड रसीद जारी कर किसानों को राहत देने, विधवा, वृद्ध और विकलांगों को 3000 रुपये मासिक पेंशन दिलाने, बेघरों को अबुआ आवास अथवा पीएम आवास दिलाने, राशन वितरण में पारदर्शिता लाने जैसी मांग भी उठायी गयी. इसके अलावा जमीन से जुड़े सभी कार्यों में समय सीमा तय करने तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन कराने का अनुरोध किया गया. धरना में बाबुलाल राय, पलटन हांसदा, बैकुंठ शर्मा, बाबुलाल सोरेन, शहनवाज हुसैन, चंडीचरण महतो, संन्यासी हेम्ब्रम, रामेश्वर टुडू, राजीव सोरेन, सुशील हांसदा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है