हादसा : कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटा, बच गयी बाइक सवार की जान

हंसडीहा-दुमका मार्ग में धावाटांड़ के पास हुई घटना.

By ANAND JASWAL | May 26, 2025 8:10 PM

हंसडीहा. हंसडीहा-दुमका मार्ग में धावाटांड़ के पास सोमवार को तेज रफ्तार कंटेनर सड़क किनारे खड़ी बाइक पर पलट गया. उस वक्त बाइक सवार व्यक्ति शौच करने गया था. हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट वृंदावन निवासी अनोज कुमार हंसडीहा आ रहे थे. शौच के लिए बाइक खड़ी कर गया ही था कि अचानक रक्सौल से हल्दिया जा रहा कंटेनर पलट गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसआई दिलीप हांसदा पहुंचे. घायल कंटेनर चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है