कंटेनर व पिकअप में जोरदार टक्कर, बच गये चालक

रामगढ़ थाना क्षेत्र के भंडारो गांव के पास दुमका-भागलपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात कंटेनर और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गयी.

By RAKESH KUMAR | October 28, 2025 10:52 PM

नोनीहाट. रामगढ़ थाना क्षेत्र के भंडारो गांव के पास दुमका-भागलपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात कंटेनर और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों चालकों की जान बाल-बाल बची, जबकि दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ. पिकअप (जेएच 15एक्स 9410 ) नोनीहाट से दुमका जा रही थी, जबकि कंटेनर (एचआर 38 एसी 6301) दुमका से हंसडीहा जा रहा था, जिसमें कोलकाता से कुरकुरे लोड थे. नियंत्रण खोने से हादसा हुआ. सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, वाहनों को सड़क किनारे हटवाया और यातायात सामान्य कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है