कांग्रेस का अभियान ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ बनियारा गांव से शुरू

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाए.

By BINAY KUMAR | October 5, 2025 11:29 PM

हंसडीहा. सरैयाहाट प्रखंड में कांग्रेस पार्टी ने रविवार को ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ आंदोलन की शुरुआत की. इस अभियान का शुभारंभ बनियारा पंचायत से किया गया. जहां स्थानीय कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाए. विधायक श्री यादव ने कहा कि यह आंदोलन लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के माध्यम से मतदाता सूची में हेराफेरी की जा रही है. जो लोकतंत्र पर सीधा हमला है. विधायक ने कहा कि इस अभियान को प्रखंड के सभी 25 पंचायतों में चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सके. हस्ताक्षर अभियान पूरा होने के बाद इसकी प्रतिलिपि राष्ट्रपति, चुनाव आयोग और कांग्रेस हाईकमान को भेजी जाएगी. उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार किसानों और युवाओं के सपनों को चुरा रही है, और नफरत फैलाकर देश के संस्कार व संस्कृति को नुकसान पहुंचा रही है. इसलिए कांग्रेस पार्टी जनजागरण के माध्यम से जनता का समर्थन जुटा रही है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, रामदिवस जायसवाल, सुबोध यादव, गुंजन यादव, बसंती मुर्मू, प्रदीप मंडल, निरंजन यादव, मतीन अंसारी, दीपक कुमार, रामचंद्र रवानी, अख्तर हुसैन, मोहम्मद अमीरुद्दीन, मिथिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है