नीति आयोग की योजनाओं को समय पर करें पूरा : डीसी
स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी.
संवाददाता, दुमका जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों को समय-सीमा के भीतर पूरा करें तथा लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जाये, ताकि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच सके. उन्होंने नीति आयोग से प्राप्त राशि से संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे डिजिटल आंगनबाड़ी, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी डेवलपमेंट, स्किल इंप्रूवमेंट इनिशिएटिव फॉर ट्राइबल यूथ, बम्बू मेकिंग शेड आदि की प्रगति की समीक्षा की. कई कार्य पूर्णता के चरण में पाये गये, जिन्हें संबंधित विभागों को जल्द से जल्द हैंडओवर कर क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी समेत विभिन्न वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
