कॉलेजकर्मियों को तीन माह से वेतन भुगतान नहीं

अगस्त से वेतन भुगतान रुका हुआ है, जिससे दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहार फीके पड़ गये.

By RAKESH KUMAR | November 3, 2025 11:06 PM

रानीश्वर. मयूराक्षी ग्रामीण इंटर कॉलेज, रानीश्वर के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. अगस्त से वेतन भुगतान रुका हुआ है, जिससे दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहार फीके पड़ गये. कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार घोष ने बताया कि 14 शिक्षक और 16 शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यरत हैं. इस वर्ष कॉलेज को 88 प्रतिशत अनुदान राशि मिली है, जबकि 12 प्रतिशत राशि लंबित है. सचिव द्वारा चेक पर हस्ताक्षर नहीं किए जाने से भुगतान रुका है. 29 अक्तूबर को निर्धारित शासी निकाय की बैठक सचिव की अनुपस्थिति के कारण नहीं हो सकी. सचिव डॉ असीम कुमार लायेक ने कहा कि कुछ कर्मियों के व्यवहार से वे आहत हैं. लिखित माफी मिलने पर ही कार्य करेंगे. उधर, कर्मियों ने जल्द वेतन भुगतान की मांग की है. कॉलेज में कक्षा 11वीं के 527 और 12वीं के 508 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है