उत्कृष्ट कार्य के लिए को-ऑर्डिनेटर व रिजन चेयरपर्सन हुए सम्मानित

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 322 ए की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक जिलापाल पीएमजेएफ लायन संजय कुमार की अध्यक्षता में धनबाद स्थित रेडिशन होटल के सभागार में संपन्न हुई.

By ANAND JASWAL | November 14, 2025 7:10 PM

संवाददाता, दुमका लायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 322 ए की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक जिलापाल पीएमजेएफ लायन संजय कुमार की अध्यक्षता में धनबाद स्थित रेडिशन होटल के सभागार में संपन्न हुई. बैठक में रीजन चेयरपर्सन पीएमजेएफ लायन अखिलेश कुमार सिन्हा को सदस्य संख्या बढ़ाने, रीजन में 100% रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने, क्लब एक्सटेंशन को बढ़ावा देने तथा क्लबों में आपसी एकजुटता बनाये रखने में उत्कृष्ट कार्य के लिए आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर लायन रमण कुमार वर्मा की पहल पर मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान रीजन-5 के क्लबों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गयी. इस अवसर पर जिलापाल संजय कुमार ने सभी क्लबों को बीकन ऑफ वेलनेस अवार्ड और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया. बताते चलें कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के जिला 322 ए में झारखंड व बिहार के कुल 89 क्लब शामिल हैं. बैठक में पूर्व जिलापाल, वरीय पदाधिकारी, विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है