भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ाबांध घाट में चलाया स्वच्छता अभियान

वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा की सफाई कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

By RAKESH KUMAR | September 28, 2025 11:29 PM

दुमका. सेवा पखवारा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोखरा चौक दुमका व बड़ा बांध घाट में स्वच्छता अभियान चलाया. वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा की सफाई कर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक मनाये जा रहे सेवा पखवारा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी दुमका जिला इकाई द्वारा किये गये कार्यक्रम के दौरान आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस क्रम में कार्यकर्ताओं ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा की साफ-सफाई कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, उनके बलिदान को भी याद किया. कार्यक्रम सयोजक धर्मेंद्र सिंह बिट्टू ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सफाई नहीं, बल्कि समाज में सेवा, समर्पण और राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना है. मौके पर डॉ अंजुला मुर्मू, डॉ अनुज आर्य, मनोज साह, मार्शल ऋषिराज टुडू, पवन केसरी, ओम केसरी, रूपेश मंडल, रानी सिंह, वीरेंद्र हांसदा व रामकृष्ण हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है