नपकर्मियों की हड़ताल समाप्ति के बाद साफ-सफाई शुरू

नगर परिषद सफाई कर्मचारियों द्वारा विगत कई दिनों से हड़ताल पर रहने के कारण दुमका शहर की साफ-सफाई चरमरा गयी थी. इस कारण शहर में चारों ओर गंदगी का अंबार लग चुका था.

By RAKESH KUMAR | September 19, 2025 11:56 PM

दुमका नगर. नगर परिषद सफाई कर्मचारियों द्वारा विगत कई दिनों से हड़ताल पर रहने के कारण दुमका शहर की साफ-सफाई चरमरा गयी थी. इस कारण शहर में चारों ओर गंदगी का अंबार लग चुका था. वृहस्पतिवार को नगर परिषद सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद शुक्रवार से शहर में साफ-सफाई पुन: शुरु हो गयी. कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने के कारण शहर में चारों ओर गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा था. ऐसे में शहरवासियों को डर सता रहा था कि दुर्गापूजा नजदीक रहने के कारण शहर की साफ-सफाई नहीं होने से कहीं उन्हें गंदगी के बीच में ही पूजा मनाना न पड़े. ऐसे में गंदगी से बीमार होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ने की नौबत तक आ सकती थी. पर कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो जाने से शहरवासियों में काफी सुकून देखा गया. शहर के टीन बाजार, यज्ञ मैदान, न्यू बाबूपाड़ा, पोखरा चौक समेत अन्य स्थानों से जमा कूड़े के ढेर को साफ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है