साइलेंट वॉक में कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने लिया भाग

जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची के निर्देश पर डिस्लेक्सिया जागरुकता के लिए साइलेंट वॉक का आयोजन किया गया.

By RAKESH KUMAR | October 16, 2025 11:46 PM

दुमका. जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची के निर्देश पर डिस्लेक्सिया जागरुकता के लिए साइलेंट वॉक का आयोजन किया गया. इसमें पीएम श्री बुनियादी विद्यालय रसिकपुर एवं मध्य विद्यालय रसिकपुर के वर्ग 6 से 8 के छात्र छात्राएं सम्मिलित थे. इससे पूर्व जिले के कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा कल डिस्लेक्सिया से संबंधित पेंटिंग व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. रैली के पूर्व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए देते हुए डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश ने डिस्लेक्सिया के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने बताया कि डिस्लेक्सिया यानी अधिगम अक्षमता एक न्यूरोलॉजिकल विकार है, जो पढ़ने लिखने की क्षमता को प्रभावित करता है. यह एक जटिल स्थिति है, जिसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे अनुवांशिक कारक, मस्तिष्क की संरचना और कार्य में अंतर, न्यूरोलॉजिकल विकास में असामान्यताएं और पर्यावरणीय कारक. डिस्लेक्सिया से ग्रसित बच्चे अक्सर शब्दों को पहचानने, पढ़ने और समझने में कठिनाई महसूस करते हैं. वह शब्दों को लिखने, वर्तनी और व्याकरण में भी कठिनाई का अनुभव करते हैं. यह शब्दों को उलटने और बदलने की प्रवृत्ति दिखाते हैं जैसे राम को मरा एवं हरा को राह आदि लिखते, पढ़ते हैं. 84 को 48 या 52 को 25 लिख देते हैं. यह धीमी गति में पढ़ते हैं और अक्सर शब्दों को पढ़ने में कठिनाई अनुभव करते हैं. ऐसे बच्चों को विशेष शिक्षा, ओरल और लैंग्वेज थेरेपी, टेक्नोलॉजी सपोर्ट तथा शिक्षक एवं अभिभावक द्वारा विशेष ध्यान देकर उनकी अक्षमता को काफी हद तक कम किया जा सकता है. पढ़ने की अक्षमता को डिस्लेक्सिया, लिखने की अक्षमता को डिसग्राफिया और गणितीय अक्षमता को डिसकैलकुलिया कहते हैं. मौके पर संकाय सदस्य सुब्रत गोराई, किशोर कुमार मंडल, प्रकाश हेंब्रम,रेखा साव, चांदनी कुमारी, शिक्षिका प्रियंका कुमारी,चंदा कुमारी देवलक्ष्मी, अंजू कुमारी,दुलाल हेंब्रम एवं सनातन टुडू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है