संप्रेषण गृह की दीवार फांदकर गोड्डा का बाल बंदी फरार
हपति ने खाना खिलाने के बाद बाल बंदियों की गिनती की तो उसके भागने की बात सामने आयी. शुक्रवार को गृह प्रभारी सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग की उपनिदेशक निदेशक सुचिता किरण भगत और पुलिस उपाधीक्षक ने जांच की. पुलिस मामला दर्ज कर बाल बंदी की तलाश कर रही है.
महागामा के श्रीमतपुर गांव का है रहनेवाला, किशोरी के अपहरण का था आरोपी प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हिजला रोड स्थित संप्रेषण गृह सह बाल सुधार गृह से गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे गोड्डा का बाल बंदी विकास कुमार दीवार फांदकर फरार हो गया. गृहपति ने खाना खिलाने के बाद बाल बंदियों की गिनती की तो उसके भागने की बात सामने आयी. शुक्रवार को गृह प्रभारी सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग की उपनिदेशक निदेशक सुचिता किरण भगत और पुलिस उपाधीक्षक ने जांच की. पुलिस मामला दर्ज कर बाल बंदी की तलाश कर रही है. गोड्डा के महागामा थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर गांव के विकास कुमार को इसी साल प्रेम-प्रसंग में किशोरी के अपहरण में बाल सुधार लाया गया था. गुरुवार दोपहर सभी बाल बंदियों ने एक साथ खाना खाया. रात करीब आठ बजे शाम का खाना खाने के बाद सभी बंदी अपने कमरे में चले गये. गृहपति अब्दुल गफ्फार ने बच्चों की गिनती की तो उसमें एक कम निकला. इसके बाद सुधार गृह में हड़कंप मच गया. जांच में पता चला कि विकास कुमार नहीं है. सुबह सूचना मिलने के बाद प्रभारी निदेशक सुचिता किरण भगत गृह पहुंची और पूछताछ की. उन्होंने स्वीकार किया कि गोड्डा का बाल बंदी भाग गया है. वह किसकी लापरवाही से भागा है. इसकी जांच करायी जा रही है. शुक्रवार को मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक इकुड डुंगडुंग भी बाल सुधार गृह पहुंचे और जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
