टीन बाजार चौक पर मुख्यमंत्री का जलाया पुतला

कहा कि हेमंत सरकार के तानाशाही शासन ने पूरे झारखंड को झकझोर कर रख दिया है. लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन और जनता पर अत्याचार की घटना निंदनीय है.

By ANAND JASWAL | October 28, 2025 7:05 PM

चाईबासा में आम नागरिकों पर हुए लाठीचार्ज की भाजपाइयों ने की निंदा संवाददाता, दुमका चाईबासा के तांबो चौक के पास 27 अक्तूबर की देर रात शहर में नो-इंट्री की मांग कर रहे आम नागरिकों पर हुए लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोलों की बौछार की घटना की भाजपाइयों ने निंदा की है. मंगलवार को उपराजधानी दुमका के टीन बाजार चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया. कहा कि हेमंत सरकार के तानाशाही शासन ने पूरे झारखंड को झकझोर कर रख दिया है. लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन और जनता पर अत्याचार की घटना निंदनीय है. इस कार्रवाई के विरोध में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने किया, जबकि जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर विशेष रूप से मौजूद थे. विधायक ने कहा कि जिस सरकार को नागरिकों के बुनियादी सवाल भी खतरा लगने लगें, वह सरकार जनता की नहीं, सत्ता के अहंकार की गुलाम बन चुकी होती है. चाईबासा की घटना शर्मनाक है. भाजपा जनता के हक की इस लड़ाई को सड़क से सदन तक निर्भीकता से लड़ती रहेगी. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि हेमंत सरकार जनता की आवाज से घबराकर दमन के रास्ते पर चल पड़ी है. तानाशाही रवैया अपनाने वाली सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले नागरिकों को अपराधियों की तरह ट्रीट कर रही है, जो लोकतंत्र पर सीधा हमला है. भाजपाइयों ने कहा कि यदि हेमंत सरकार ने दमनकारी रवैये को बंद नहीं किया तो पार्टी सड़क से सदन तक और उग्र आंदोलन करेगी. राज्य की जनता दमन नहीं, सम्मान चाहती है. भाजपा जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल,अनुज आर्या, अमरेंद्र सिंह, सीताराम पाठक, जिला महामंत्री पवन केसरी, धर्मेंद्र सिंह, मार्शल ऋषिराज टुडू, नवल किस्कू, मनोज साह, गुंजन मरांडी, रूपेश मंडल, अजय गुप्ता, मृणाल मिश्रा, दीप्तांशु कोचगवे, श्रीधर दास, मनीष कुमार, वीरेंद्र मरांडी, राजू पूजहर, प्रवीण सिंह, इंद्रजीत कुमार, राजेश वर्मा, दिनेश सिंह, रामकृष्ण हेंब्रम, ऋषिकेश गुप्ता, ओम केसरी, अनुज केशरी, सौरभ सिन्हा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है