सूर्या हांसदा एनकाउंटर की हो सीबीआइ जांच

संताल परगना समन्वय समिति ने एसपी काॅलेज से समाहरणालय तक निकाली रैली

By RAKESH KUMAR | September 19, 2025 11:55 PM

दुमका नगर. गोड्डा में हुए सूर्य नारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा के एनकाउंटर के विरोध में शुक्रवार को संताल परगना समन्वय समिति की ओर से दुमका एसपी कॉलेज चौक से दुमका समाहरणालय तक जनआक्रोश रैली निकाली गयी. इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए. रैली में शामिल सूर्य नारायण हांसदा की पत्नी सुशीला मुर्मू ने झारखंड सरकार पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि गोड्डा पुलिस ने उनके पति को बिना किसी वजह के मारा है. उन्होंने यह भी कहा कि सूर्य नारायण हांसदा हमेशा जनता के हित में सोचते थे. उन्होंने आवासीय विद्यालय खोलकर लगभग 350 गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने का कार्य किया. सुशीला ने सीबीआइ जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा, छात्र नेता डॉ श्यामदेव हेंब्रम ने झारखंड सरकार को आदिवासी विरोधी बताया. छात्र नेता राजीव बास्की ने कहा कि सरकार की मांग पूरी न होने पर सभी छात्र चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. झारखंड क्रांति सेना के अध्यक्ष अमर मरांडी ने ग्राम स्तर से लेकर राजभवन तक आंदोलन करने की बात कही, जबकि महासचिव निखिल मुर्मू ने सरकार से चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में परिणाम भुगतना होगा. मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, प्रभाकर तिर्की, एलएम उरांव समेत रांची से आये दर्जनों संगठन प्रतिनिधि और पूर्व झारखंड आंदोलनकारी इस रैली में शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग की और सीधे तौर पर झारखंड सरकार और गोड्डा पुलिस को दोषी ठहराया. जुलूस में जमशेदपुर, रांची, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा सहित अन्य जिलों से सैकड़ों लोग पहुंचे. दुमका के 10 प्रखंडों से कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी आवाज बुलंद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है