धनतेरस पर 80-90 करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद

उपराजधानी में 850 से अधिक बाइक और 50 से अधिक कार की हुई बुकिंग

By RAKESH KUMAR | October 17, 2025 11:32 PM

दुमका नगर. उपराजधानी दुमका में धनतेरस को लेकर बाजार सज चुका है. दीपावली से पहले धनतेरस के दिन के दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं. धनतेरस पर दोपहिया वाहनों की बिक्री भी जमकर होती है. इस बार जीएसटी में कमी के कारण दोपहिया वाहनों की बिक्री तेज हो गयी है. धनतेरस पर दोपहिया वाहन शोरूम होंडा, रॉयल एनफिल्ड, हीराे, टीवीएस, बजाज, यामाहा, महिंद्रा समेत सभी शोरूम में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा हुई है. इस धनतेरस पर होंडा शोरुम में 260 गाड़ियों की बुकिंग हुई है. बाइक्स होंडा के प्रोपराइटर संजय अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस पर एसपी 125 मॉडल की बाइक की सबसे ज्यादा डिमांड है. इस बार इस मॉडल की 160 गाड़ियों की बुकिंग हुई है. वहीं 100 स्कूटर की बुकिंग इस वर्ष हुई है, जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. वहीं रॉयल एनफिल्ड बुलेट शोरूम में लगभग 234 दोपहिया वाहनों की बुकिंग हुई है. प्रोपराइटर विकास कुमार ने कहा कि इस वर्ष धनतेरस पर सबसे ज्यादा क्लासिक मॉडल की 100 गाड़ियों की बुकिंग हुई है. वहीं बटालियन मॉडल की 50 गाड़ियों की बुकिंग हुई है. इसके अलावा हंटर की 55, मेट्योर की 15, जीटी की 14 दोपहिया वाहन की बुकिंग हुई है. इसके साथ ही हीरो शोरूम में लगभग 250 से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग हुई है. हीरो शोरूम में इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा की सबसे ज्यादा डिमांड रही है. दुमका में चारपहिया वाहनों की भी एडवांस बुकिंग हुई है. दुमका शहर में नेक्सा, हुंडई, महिंद्रा सहित अन्य कई शोरूम में चारपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग हुई है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एलइडी टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एसी, लेपटॉप, गिजर आदि की भी बुकिंग हुई है. इलेक्ट्रॉनिक सामानों के विक्रेता मेसर्स देवाशीष के प्रोपराईटर गोपाल चंद्र घोष ने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा एलईडी टीवी की सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है. दुमका में करीब दो दर्जन से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकानें है.धनतेरस पर लोग सोने-चांदी की भी जमकर खरीदारी करते है. इस दिन गणेश-लक्ष्मी के चित्र बने चांदी के सिक्के व सोने की गिन्नी की भी खुब बिक्री होती है. साथ ही धनतेरस पर स्टील के बर्तनों की भी खरीदारी करते है. इसके अलावा झाड़ू को भी लोग लेना नही भूलते है. झाड़ू लेना लोग इस दिन शुभ मानते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है