भवन निर्माण विभाग ने निकाला टेंडर, सालभर में बनेगा जी-4 बार भवन

जिला अधिवक्ता संघ के नए भवन के लिए 4.8 करोड़ रुपये स्वीकृत. अनुमान है कि यह भवन एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा.

By BINAY KUMAR | December 30, 2025 11:16 PM

दुमका कोर्ट. दुमका जिला अधिवक्ता संघ के लिए एक बड़ी राहत और खुशखबरी है. राज्य सरकार ने जिला अधिवक्ता संघ दुमका के नए बार भवन के निर्माण हेतु 4.8 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है. इस राशि से लगभग 100×100 वर्गफुट क्षेत्रफल में जी-4 (ग्राउंड प्लस चार तल्ला) आधुनिक भवन का निर्माण किया जाएगा. अनुमान है कि यह भवन एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा. वर्तमान में दुमका अधिवक्ता संघ का भवन स्थापना काल से ही मात्र तीन कट्ठा भूमि पर स्थित है. सीमित स्थान के कारण अधिवक्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे उन्हें वर्षों से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नए भवन के निर्माण से इन समस्याओं से स्थायी समाधान मिलने की उम्मीद है. अधिवक्ता संघ के महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि दुमका अधिवक्ता संघ में लगभग 700 अधिवक्ता पंजीकृत हैं, लेकिन बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण कई अधिवक्ताओं को सड़क किनारे बैठकर न्यायिक कार्य करना पड़ता है. गर्मी, बरसात और ठंड के मौसम में यह स्थिति और भी कष्टदायक हो जाती है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष औसतन 30 नए अधिवक्ताओं का एनरोलमेंट होता है, लेकिन संसाधनों के अभाव में उनके लिए भी उचित बैठने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. नए बार भवन के निर्माण से इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा. जानकारी के अनुसार कचहरी परिसर में स्थित पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन, जो वर्तमान में खाली, अनुपयोगी एवं जर्जर अवस्था में है, तथा उसके सामने स्थित लगभग एक एकड़ परती भूमि पर नए बार भवन का निर्माण किया जाएगा. वर्तमान में इसी क्षेत्र में अधिवक्ता पूर्व से बैठते आ रहे हैं. नए बार भवन के निर्माण से न केवल अधिवक्ताओं को बेहतर और सुरक्षित कार्य वातावरण मिलेगा, बल्कि न्यायालय आने वाले आम नागरिकों को भी सुविधा एवं सहूलियत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है