बाइक से गिर कर भाई-बहन गंभीर रूप से घायल

एनएच 133 पर प्रखंड के कोठिया चौक के पास हुृई घटना

By ANAND JASWAL | May 26, 2025 6:54 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट एनएच 133 पर प्रखंड के कोठिया चौक के पास अचानक बकरी के दौड़ जाने से बाइक पर सवार भाई-बहन बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में निखिल कुमार झा (25) व उसकी बहन प्रीति कुमारी (21) पथरगामा गोड्डा के रहनेवाले हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से एनएच के एंबुलेंस से सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सक ने दोनों का प्राथमिक इलाज किया. घायलों में प्रीति का एक पैर टूट गया है, जिसे चिकित्सक द्वारा देवघर रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों भाई-बहन देवघर से अपने घर महागामा जा रहा था. इसी क्रम में कोठिया चौक के आगे अचानक बकरी सड़क पर दौड़ गयी. अचानक ब्रेक मारने से बाइक असंतुलित हो गयी. सवार भाई-बहन गिर गये. दोनों गंभीर रूप से घायल हा गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है