शिवपहाड़ मंदिर के पास करंट लगने से बोरियो के किशोर की मौत

छात्र राहुल अपने तीन दोस्त के साथ शिव पहाड़ मंदिर गया था. इसी दौरान नाग मंदिर की तरफ चला गया, जहां बिजली तार की चपेट में आ गया.

By RAKESH KUMAR | September 18, 2025 11:48 PM

दुमका. शहर के शिव पहाड़ मंदिर स्थित नाग मंदिर के पास हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार 9वीं कक्षा का छात्र राहुल ठाकुर अपने तीन दोस्त के साथ शिव पहाड़ मंदिर गया था. इसी दौरान नाग मंदिर की तरफ चला गया, जहां हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया. गंभीर रूप से झुलसे राहुल को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर की मौत की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों से घटना की जानकारी ली है. मृतक राहुल मूल रूप से बोरियो का रहने वाला था, जो नागडीह में लॉज में रहकर पढ़ाई करता था.

आमजोला में हुए हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल :

दुमका.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमजोला गांव के पास गुरुवार को पिकअप वैन और बाइक की टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक चालक और सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने लालू मुर्मू को मृत घोषित कर दिया जबकि रूबी लाल मरांडी घायल है. घायल और मृतक दोनों रामगढ़ थाना के धदोमा गांव का रहने वाला था. दोनों किसी काम से गुहियाजोरी गया था, लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है