बिहार के उद्योग मंत्री ने की फौजदारीनाथ की पूजा

पंडितों ने उन्हें गर्भगृह में षोडशोपचार विधि से पूजा करायी. मंदिर प्रांगण स्थित 10 महाविद्या की आरती करायी.

By ANAND JASWAL | November 24, 2025 7:02 PM

बासुकिनाथ.भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल सपरिवार सोमवार को बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे. बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की. मंदिर के पंडितों ने उन्हें गर्भगृह में षोडशोपचार विधि से पूजा करायी. मंदिर प्रांगण स्थित 10 महाविद्या की आरती करायी. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने मंदिर कार्यालय में अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यकर्ताओं से सांगठनिक मजबूती को लेकर औपचारिक वार्ता कही. मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, जिला अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, संदीप पांडेय, मनोज साह, स्वरूप सिन्हा, युवा मोर्चा अध्यक्ष पप्पू सिंह, विवेक पांडा, नरेश पांडा, प्रवीण सिंह, बालमुकुंद ठाकुर व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है