डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में लायें तेजी : बीडीओ

डिजिटल क्रॉप सर्वे और केसीसी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसमें बीटीएम, एटीएम, बीपीएम जेएसएलपीएस, किसान मित्र, वीएलडब्ल्यू, बीएओ और बैंक कर्मी मौजूद थे.

By RAKESH KUMAR | September 26, 2025 11:59 PM

मसलिया. प्रखंड विकास कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ मो अजफर हसनैन की अध्यक्षता में परस्पर सहयोग अभियान के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे और केसीसी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसमें बीटीएम, एटीएम, बीपीएम जेएसएलपीएस, किसान मित्र, वीएलडब्ल्यू, बीएओ और बैंक कर्मी मौजूद थे. बीडीओ हसनैन ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों के साथ-साथ नये किसानों को भी केसीसी का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कृषि कर्मियों से प्रगति की समीक्षा की और 2.70 लाख भूखंडों के डिजिटल सर्वे में तेजी लाने का निर्देश दिया. डिजिटलाइजेशन से सरकार को किसानों के लिए नीतियां बनाने और फसल क्षति का आकलन करने में मदद मिलेगी. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में पौधा संरक्षण केंद्र खोला गया है, जिससे हटिया में स्टॉल लगाकर किसानों को अनुदानित दर पर दवाइयां उपलब्ध कराई जायेगी. मौके पर मो तंजीम आलम, श्यामसुंदर सिंह, नवीन कुमार श्रीवास्तव, सागर झा, अशोक कुमार मेहता, मलय कुमार, मिथिलेश कुमार, सूरज कुमार, आल्फोन्स मुर्मू, प्रमोद कुमार, सदानंद होरो, रीमा कीड़ो, निताई नंदी और रामदेव राय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है