बीडीओ ने किया सालतोला पंचायत सचिवालय का निरीक्षण

पंचायत सचिवालय में मुखिया मनीषा मरांडी, पंचायत सचिव शमीम अंसारी, वीएलइ आदि उपस्थित थे.

By ANAND JASWAL | October 30, 2025 8:57 PM

रानीश्वर. पंचायत दिवस पर गुरुवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने सालतोला पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया. पंचायत सचिवालय में मुखिया मनीषा मरांडी, पंचायत सचिव शमीम अंसारी, वीएलइ आदि उपस्थित थे. पंचायत सचिवालय के नजदीक सालतोला आंगनबाड़ी केंद्र -2 का भी निरीक्षण किया गया. केंद्र पर 10 बच्चे उपस्थित पाये गये. बच्चों को दैनिक भोजन के साथ अंडा भी दिया जा रहा था. केंद्र में पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है. सेविका के द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी भवन के रसोईघर में वेंटिलेटर नहीं रहने से गैस से खाना बनाने में असुरक्षा महसूस कर रहा है. इसके लिए जेइ को 10 दिनों के अंदर रसोईघर में वेंटिलेटर बनाने का निर्देश दिया गया. केंद्र के नजदीक यूपीएस का भी निरीक्षण किया गया, जहां बच्चों को एमडीएम दिया जा रहा था. इसके अलावा दो अबुआ आवास योजना का भी निरीक्षण किया गया. दोनों लाभुकों को आवास के लिए तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है. परंतु अभी तक ढलाई नहीं किया गया है. दोनों लाभुकों द्वारा बताया गया कि 10 दिनों के अंदर ढलाई का कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है