बीडीओ ने लाभुकों को सौंपी गयी आवास की चाबी

झारखंड गठन दिवस की पूर्व संध्या पर प्रखंड कार्यालय रामगढ़ के सभागार में रजत जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

By ANAND JASWAL | November 14, 2025 8:17 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ झारखंड गठन दिवस की पूर्व संध्या पर प्रखंड कार्यालय रामगढ़ के सभागार में रजत जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू और बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण तथा मनरेगा मजदूरों के बीच जॉब कार्ड भी बांटे गए. कार्यक्रम में मनरेगा बीपी नीतू टुडू, पंकज कुमार वर्मा, कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, आवास समन्वयक सुषमा सोरेन सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे. सम्मानित कर्मियों में रामकुमार ठाकुर, मनोज कुमार मंडल, संतोष कुमार, बाबूलाल टुडू और मनोज कुंअर शामिल थे. प्रमुख बाबूलाल मुर्मू ने राज्य स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कर्मियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने कर्मियों की निष्ठा एवं सक्रियता की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है