40 हजार भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ काे किया जलाभिषेक
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि सोमवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. प्रातः चार बजे भोर से ही मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने महादेव का पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि सोमवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. प्रातः चार बजे भोर से ही मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने महादेव का पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 40 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. पुजारी ने षोडशोपचार विधि से बाबा फौजदारीनाथ की प्रभातकालीन पूजा की. उतरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से पैदल गंगाजल लाकर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का अभिषेक किया. तड़के ब्रह्म मुहूर्त से लेकर दिनभर पूजा-अर्चना का क्रम निरंतर जारी रहा. दिवाकालीन शृंगार विश्राम पूजा शाम पांच बजे तक श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया. भक्तों ने बाबा का गठबंधन ध्वजारोहण और पूर्व मनौतियों के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान और कर्मकांड संपन्न करवाये. साष्टांग दंडवत करते हुए भक्त भोलेनाथ के दरबार तक पहुंचे. पंडितों से संकल्प करा कर भक्तों ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने दूध और अन्य अभिषेक द्रव्य से अष्टाध्याई रुद्राभिषेक पूजन संपन्न करवाया. माता बगलामुखी, मां तारा, मां दुर्गा, मां छिन्नमस्तिके आदि देवी के मंदिर में पूजा की. गर्भगृह में भोलेनाथ काे दूध, दही, घी, मधू, भांग, फूल, बेलपत्र, नाग, पगड़ी, आदि से भव्य शृंगार पूजा की गयी. मंदिर गर्भगृह में श्रद्धालुओं का सुगमतापूर्वक जलार्पण को लेकर सुरक्षाबलों लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
