45 हजार श्रद्धालुओं ने किया फौजदारीनाथ को जलार्पण
भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना किया. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों ने षोडशोपचार विधि से पूजा की.
देवोत्थान एकादशी पर बासुकिनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, लगे जयकारे प्रतिनिधि, बासुकिनाथ कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष देवोत्थान एकादशी पर शनिवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. करीब 45 हजार शिवभक्तों ने भोलेनाथ पर जलार्पण किया. भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना किया. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों ने षोडशोपचार विधि से पूजा की. कार्तिक के इस पवित्र मास में सुल्तानंगज उतरवाहिनी गंगा से जल लाकर भक्तों ने महादेव का अभिषेक किया. देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धालुओं ने गन्ने का रस भोलेनाथ पर अर्पित किया. सरकारी पूजा के बाद मंदिर गर्भगृह का गेट भक्तों के लिए खोल दिया गया. सूर्योदय से पूर्व श्रद्धालुओं ने शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की. कार्तिक मास में सूर्योदय पूर्व स्नान का अपना महत्व है. भक्तों ने मंदिर प्रांगण में बच्चों का मुंडन संस्कार के साथ धार्मिक अनुष्ठान कराये. पंडित सुधाकर झा ने बताया कि जो भी सच्चे मन और विश्वास के साथ इस मास में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं, उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है. कार्तिक मास में भगवान शिव एवं विष्णु की विधि-विधान पूर्वक पूजन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन भगवान विष्णु पूजा करना उत्तम फलदायी माना गया है. बिहार, बंगाल व झारखंड के विभिन्न जिलों से पूजा करने पहुंचे भक्तों की भीड़ यहां देखी गयी. भक्तों ने तुलसी के सामने दीपक जलाकर सुहाग की सभी सामग्री अर्पित की. मंदिर गर्भगृह में ईख का घर बनाकर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान की पूजा की गयी. अखंड संकीर्तन से माहौल बना भक्तिमय बासुकिनाथ. मंदिर प्रांगण में देवोत्थान एकादशी पावन पर्व पर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. भक्तों ने बताया कि बीते 28 बर्षों से लगातार मंदिर प्रांगण में चौपहारा एवं अखंड हरिनाम संकीर्तन किया जा रहा है. ग्रामीणों के साथ मंदिर प्रांगण में बैठकर धार्मिक अनुष्ठान में लगे हुए हैं. मंदिर के पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापन कर अखंड दीप प्रज्ज्वलित कराया. भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. —– फोटो : बासुकिनाथ मंदिर में पूजा प्रार्थना करते भक्त फोट : बासुकिनाथ मंदिर प्रांगण में संकीर्तन करते भक्त मंडली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
