ओबीसी छात्रावास की मांग को लेकर अभाविप ने किया प्रदर्शन

आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ओबीसी छात्रों के लिए एसपी कॉलेज में अलग से छात्रावास निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है.

By RAKESH KUMAR | October 17, 2025 11:25 PM

दुमका. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की दुमका इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ओबीसी छात्रों के लिए एसपी कॉलेज में अलग से छात्रावास निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए ओबीसी छात्रावास निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी. नगर सह मंत्री अमन कुमार ने कहा कि दुमका समेत संपूर्ण संताल परगना के सैकड़ों ओबीसी छात्र-छात्राएं इस कॉलेज में अध्ययनरत हैं, लेकिन उन्हें छात्रावास की सुविधा नहीं मिल पा रही है. कॉलेज अध्यक्ष अमन सेन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो एबीवीपी व्यापक आंदोलन करेगी. छात्र नेता अनूप दत्ता ने कहा कि छात्रावास के अभाव में विद्यार्थियों को निजी मकानों में असुरक्षित परिस्थितियों में रहना पड़ रहा है. कॉलेज मंत्री मनीष मंडल ने बताया कि मौजूदा ओबीसी हॉस्टल की इमारत जर्जर स्थिति में है, जिसे गिराकर 500 बेड का नया हॉस्टल बनाया जाये. मौके पर सुमन कुमार, रॉकी पाल, चैन चक्रवर्ती, हेमंत राय, रामचंद्र पंडित, साहेब कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है