दुर्गास्थान में चोरी करते युवक पकड़ाया, लोगों ने पुलिस को सौंपा

सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

By RAKESH KUMAR | April 10, 2025 11:37 PM

दुमका नगर. दुमका के जेल रोड स्थित दुर्गा मंदिर में गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे चोरी की कोशिश करते हुए युवक को मंदिर के सदस्यों ने रंगेहाथ पकड़ा. नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि युवक मंदिर से भगवान शालीग्राम और पूजन में प्रयुक्त कांसे के बर्तन को वह पहले भी चोरी कर चुका था. फिर आज गुरुवार को ऐसी ही कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी तक युवक पर कार्रवाई करने के लिए किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है. बिना आवेदन के उसे पर कार्रवाई संभव नहीं है. पुलिस ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पूछताछ के बाद भी वह कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है