पाथरा में जेएसएलपीएस समूह से जुड़ी महिला पर हमला, सिर फोड़ा

खून से लथपथ महिला चंपा वाद्यकर पहले थाना पहुंची, जहां से इलाज के लिए उन्हें सीएचसी भेजा गया.

By ANAND JASWAL | June 4, 2025 7:20 PM

रानीश्वर. प्रखंड के पाथरा गांव के जेएसएलपीएस के राधाकृष्ण महिला समूह की महिला सदस्य के सिर पर बाल्टी से वार कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में पीड़ित महिला चंपा वाद्यकर घायल हो गयी है. खून से लथपथ महिला चंपा वाद्यकर पहले थाना पहुंची, जहां से इलाज के लिए उन्हें सीएचसी भेजा गया. सीएचसी में डाॅ नदियानंद मंडल व डॉ आजाद शेखर पंडित ने व अन्य चिकित्सा कर्मियों ने प्राथमिक इलाज किया. चंपा वाद्यकर ने बताया कि जेएसएलपीएस की ओर से पाथरा गांव में गठित राधाकृष्ण महिला समूह में आपसी बात के दौरान हिसाब-किताब को लेकर आरोप-प्रत्यारोप होने लगा. ऐसे में समूह की एक सदस्य ने बाल्टी से चंपा के माथे पर प्रहार कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न गांवों में जेएसएलपीएस की ओर से गठित महिला समूह की महिलाओं में आपसी तालमेल के अभाव में तथा आपसी विवाद के चलते नियमित बैठक नहीं हो पा रही है. रुपये का हिसाब-किताब भी सही नहीं रहने की शिकायतें मिल रही है. बताया जा रहा है कि जेएसएलपीएस में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग नहीं किये जाने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पाथरा में महिला समूह की महिलाओं में आपसी विवाद के चलते एक महिला सदस्य चंपा वाद्यकर घायल हो गयी है. इस संबंध में जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक कृपाल झा से पूछे जाने पर बताया कि इसकी अभी उन्हें सूचना नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है