नदी से स्नान कर लौट रही किशोरी से छेड़खानी, केस दर्ज

पीड़िता के आवेदन पर हंसडीहा थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज

By ANAND JASWAL | October 25, 2025 7:38 PM

प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा थाना क्षेत्र की किशोरी ने स्थानीय युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता ने हंसडीहा थाने में आवेदन दिया है. बताया कि 23 अक्तूबर को वह नदी से स्नान कर घर लौट रही थी. इसी दौरान कमारचक गांव निवासी धनंजय राय (30) पहले से मौजूद था. वह उसके पीछे-पीछे चलने लगा. रास्ते में उसने बातचीत करने की कोशिश की. लेकिन जब वह जवाब नहीं दिया तो आरोपी ने जबरन उसे पास के धान के खेत में पटक दिया. पीड़िता के अनुसार, जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो युवक ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गयी. करीब 10–15 मिनट बाद जब किशोरी को होश आया तो आरोपी वहां से फरार हो चुका था. उसका मोबाइल भी लेकर भाग गया था. इस घटना की जानकारी पीड़िता ने पुलिस को दी. इंसके बाद हंसडीहा थाना में कांड संख्या 95/25 दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है