तेज रफ्तार ट्रक ने ली पिता की जान, पुत्र गंभीर, मुआवजे की मांग पर तीन घंटे रोड जाम

साहिबगंज-गोबिंदपुर स्टेट हाइवे पर बड़ा चापूड़िया मोड़ के पास हादसा

By RAKESH KUMAR | September 28, 2025 11:48 PM

मसलिया/दलाही. मसलिया थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोबिंदपुर स्टेट हाइवे पर रविवार सुबह बड़ा चापूड़िया मोड़ के पास दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार मकई लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पिता-पुत्र को रौंदते हुए दुमका की ओर भाग निकला. हादसे में मौके पर ही अधेड़ पिता नरेश मरांडी (55) की मौत हो गयी, जबकि पुत्र शिवनारायण मरांडी (33) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, नरेश मरांडी सड़क किनारे किसी के घर से लौट रहे थे. बड़ा चापूड़िया मोड़ के पास उनका पुत्र साइकिल से आकर उनसे मिला और दोनों खेती की तैयारी पर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान जामताड़ा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पिता-पुत्र को रौंद गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायल शिवनारायण को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और घायल के इलाज का खर्च उठाने की मांग को लेकर साहिबगंज-गोबिंदपुर मुख्य पथ को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सूचना पाकर अंचलाधिकारी रंजन यादव और थाना प्रभारी राजेश रंजन पुलिस बल के साथ पहुंचे. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा गया. पुलिस ने दुर्घटना के बाद फरार ट्रक को तीन किलोमीटर दूर से पकड़ लिया. ट्रक का अगला चक्का फट गया था, जिससे चालक व खलासी भाग नहीं पाये. पुलिस ने वाहन को जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया. ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग भी प्रशासन से की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है