लीड : जतरा में दिखी संताली खेलकूद व संस्कृति की झलक
झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर गांधी मैदान दुमका में भव्य जतरा का आयोजन किया गया.
रजत जयंती. गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारंपरिक खेलकूद व हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित संवाददाता, दुमका झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर गांधी मैदान दुमका में भव्य जतरा का आयोजन किया गया. जतरा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पारंपरिक खेलकूद का आयोजन किया गया. हांडी फोड़ प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के विभिन्न सेवाओं के प्रशिक्षुओं ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की. कार्यक्रम स्थल पर नगर परिषद एवं जेएसएलपीएस द्वारा जानकारी एवं जागरूकता से जुड़े आकर्षक स्टॉल भी लगाये गये थे. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने भी खेलकूद गतिविधियों में हिस्सा लिया तथा बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण कर उनका उत्साहबर्धन किया. उपायुक्त ने कहा कि राज्य को बने 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस अवधि में झारखंड की और समृद्ध हुई संस्कृति, परंपरा एवं स्थानीय कला की झलक आयोजन में देखने को मिल रही है. पूरे राज्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिनके माध्यम से हमारी विरासत और पहचान को नयी पीढ़ी के सामने रखने का अवसर मिल रहा है. उपायुक्त ने स्थानीय खेल, संस्कृति एवं नृत्य में हिस्सा लेनेवाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहबर्धन करते हुए इस रजत जयंती वर्ष पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
