एसबीआइ के चार खाताधारकों के खाते से फिर 98 हजार रुपये गायब

पीड़ितों ने मसलिया थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है.

By ANAND JASWAL | October 30, 2025 7:15 PM

पीड़ितों ने मसलिया थाने पहुंचकर दर्ज करायी शिकायत प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर साइबर अपराधियों ने बैंक खातों से रकम उड़ा ली है. इस बार क्षेत्र के चार खाताधारकों के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने किस्तों में करीब 98 हजार रुपये निकाल लिये. सभी पीड़ितों ने मसलिया थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, मनोहरचक गांव की अनिता मरांडी और मंकु मुर्मू, तथा पिपरा गांव की रासमुनी सोरेन और शेफाली टुडू के एसबीआइ खातों से अलग-अलग तिथियों में राशि की निकासी की गयी. बैंक स्टेटमेंट निकालने पर सभी को ठगी की जानकारी हुई. पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने न तो किसी को फिंगरप्रिंट दिया और न ही ओटीपी साझा किया, फिर भी एइपीएस (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) के माध्यम से पैसा निकाल लिया गया. गौरतलब है कि इससे पहले भी 23 सितंबर को चार खातों से 1.20 लाख और 13 अक्तूबर को बुजुर्ग महिला के आवास राशि की निकासी का मामला दर्ज हुआ था. लगातार ऐसे मामले सामने आने से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. पीड़ितों ने बताया कि उनके खातों में पेंशन, पीएम किसान, मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास जैसी योजनाओं की राशि जमा थी, जिसे ठगों ने उड़ा लिया. खाताधारकों के खाते से गायब रकम अनिता मरांडी : 11 अगस्त ₹10,000, 12 अगस्त ₹10,000, 30 अगस्त ₹10,000 रासमुनी सोरेन : 12 अगस्त ₹10,000, 20 अगस्त ₹8,000 मंकु मुर्मू : 31 अगस्त ₹10,000, 2 सितंबर ₹10,000, 3 सितंबर ₹10,000 शेफाली टुडू : 24 अगस्त ₹10,000, 25 अगस्त ₹10,000

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है