??????? ???? ?? ???? ???? ?? ????? ?????

मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर निकला जुलूस फोटो : 24 जाम 15 जुलूस निकालते लोग प्रतिनिधि, कुंडहित हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुख्यालय के बाघाशोला गांव में जुलूस निकाली गयी. जुलूस कुंडहित बाजार का परिक्रमा किया. जुलूस का नेतृत्व गांव के ईमाम मौलाना ईकबाल, मौलाना अहमद अली रजा, रफीक हुसैन, मुनीर अंसारी, जाकिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:55 PM

मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर निकला जुलूस फोटो : 24 जाम 15 जुलूस निकालते लोग प्रतिनिधि, कुंडहित हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुख्यालय के बाघाशोला गांव में जुलूस निकाली गयी. जुलूस कुंडहित बाजार का परिक्रमा किया. जुलूस का नेतृत्व गांव के ईमाम मौलाना ईकबाल, मौलाना अहमद अली रजा, रफीक हुसैन, मुनीर अंसारी, जाकिर अंसारी, आलाउद्दीन अंसारी, गियासुद्दीन अंसारी, अब्दुल बारिक खान, हालिम खान, कुतुबुद्दीन खान, अताउल खान, ताजउद्दीन खान, जाकिर खान सहित अनेकों जुलूस में शामिल थेे. वहीं बिक्रमपुर, नौडीहा, चुहादहा, सटकी, पांचकुड़ी, महेशपुर तथा बनकाठी गांव में भी जुलूस निकाला गया.