मकई से लदा ट्रक पलटा

रानीश्वर : दुमका-सिउड़ी पथ पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के कुमिरदहा गांव के निकट एक पुल के पास बुधवार की देर रात मकई से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया़ हालांकि दुर्घटना में ट्रक के चालक व खलासी बाल-बाल बच गये हैं मिली जानकारी के अनुसार मकई से लदा ट्रक भागलपुर से कलकत्ता की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:35 AM
रानीश्वर : दुमका-सिउड़ी पथ पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के कुमिरदहा गांव के निकट एक पुल के पास बुधवार की देर रात मकई से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया़ हालांकि दुर्घटना में ट्रक के चालक व खलासी बाल-बाल बच गये हैं
मिली जानकारी के अनुसार मकई से लदा ट्रक भागलपुर से कलकत्ता की ओर जा रहा था़ कुमिरदहा गांव के पुल के पास सड़क पर दूसरे ट्रक को पास देने के क्रम में सड़क किनारे मिट्टी धस गयी और ट्रक सड़क के किनारे पलट गया़