lead news : प्याज लदी पिकअप में छिपाकर ले जायी थी बीयर की 300 बोतल
लोरीपहाड़ी चेकपोस्ट पर पुलिस को देख कर भागने लगा था चालक, कालीपाथर के पास वैन पलट गया.
शिकारीपाड़ा पुलिस ने किया वाहन को जब्त, एक गिरफ्तार संवाददाता, दुमका पश्चिम बंगाल के वीरभूम व झारखंड के दुमका जिले की सीमा पर जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लोरीपहाड़ी चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस ने प्याज लोड पिकअप वैन से 300 बीयर की बोतल को जब्त कर लिया है. दरअसल, बिहार नंबर का पिकअप वैन पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के रामपुरहाट से आ रहा था. चेकपोस्ट पर पुलिस को देखते ही चालक भागने लगा. कुछ किलोमीटर जाकर कालीपाथर के समीप वह पलट गया. दिखावे के लिए पिकअप वैन में प्याज तो लोड था, लेकिन पुलिस को चालक द्वारा तेजी से भगाये जाने पर शक हुआ. इसलिए प्याज की बोरी को हटवाकर जांच करायी गयी, तो वाहन की तलाशी में 300 पीस बीयर के कैन बरामद किये किये गये. पुलिस गाड़ी को जब्त कर शिकारीपाड़ा थाना ले आयी. थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि बीयर बिहार ले जायी जा रही थी. इसमें चालक अमरेश चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है. वह बिहार के बेगूसराय जिला के बरौनी का रहनेवाला है. एएसआइ सोमाय किस्कू के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
